नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आपको घर खरीदने का शानदार मौका दिया है। प्राधिकरण इसके लिए करीब 40,000 फ्लैटों की आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। इसमें हर तबके का अपने सपनों का आशियाना है। सबसे ज्यादा 34,000 फ्लैट गरीब तबके के लिए हैं। वहीं, 5,573 फ्लैट मध्य और उच्च आय वर्ग के लिए हैं।
योजना में सबसे सस्ता फ्लैट 11.5 लाख रुपये का होगा, जबकि सबसे महंगे फ्लैट की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठेगी।
बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में डीडीए बोर्ड बैठक में आवासीय योजना को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बोर्ड ने दूसरी कई योजनाएं भी मंजूर की हैं। इसमें गाजीपुर में बायो मिथेनाइजेशन प्लांट लगाने के लिए लैंड यूज में बदलाव, नजूल की 23 संपत्तियों की पट्टा अवधि के नवीनीकरण-सह-फ्री होल्ड के लिए एक एमनेस्टी योजना, कम्यूनिटी हॉल की बुकिंग नीति में बदलाव समेत दूसरी कई योजनाएं शामिल हैं।
बोर्ड से मंजूरी के बाद अब डीडीए जल्द ही आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेगा। तीन श्रेणियों की इस स्कीम में सबसे ज्यादा आवासीय इकाइयां डीडीए सस्ता घर हाउसिंग योजना-2024 में हैं। इसमें 34,000 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के फ्लैट हैं। इनका निर्माण रामगढ़ कॉलोनी, सीरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में किया गया है। पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत आवंटित होने वाले फ्लैटों पर डीडीए ने छूट का ऑफर भी दिया है। इनकी कीमतें 11.5 लाख से शुरू होंगी। डीडीए का मानना है कि इससे गरीबों को दिल्ली में छत मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम 2024
इस श्रेणी में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट हैं। करीब 5400 फ्लैटों का निर्माण जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में हुआ है। डीडीए ने 2023 की कीमतों पर फ्लैट ऑफर किया है। इस श्रेणी के फ्लैट की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये है।
डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024
इस स्कीम में एमआईजी, एचआईजी समेत दूसरी श्रेणियों की महंगे फ्लैट हैं। इनका निर्माण द्वारका सेक्टर 14, 16बी व 19बी में किया गया है। इनका आवंटन ई-ऑक्शन से होगा। 173 फ्लैटों की इस श्रेणी की आवासीय इकाइयों की शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपये रखी गई है।