नई दिल्ली । जैसे-जैसे स्वतंत्रता दिवस नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही चीनी मांझा का धंधा करने वाले आरोपियों की संख्या बढ़ गई है। रोहिणी जिला पुलिस ने चीनी मांझा बेचने के आरोप में एक दुकानदार को पकड़ा है। इसकी पहचान अमित कुमार जैन (49) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 45 चरखी मांझा बरामद किया है।
आरोपी अपनी दुकन पर चोरी-छिपे चीनी मांझा बेच रहा था। खबर मिलने के बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा और आरोपी को दबोचा। पुलिस अमित से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है, वह मांझा कब और कहां से लाया। पुलिस इसके मेन सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
रोहिणी जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरइकबाल सिंह सिंधूं ने बताया कि उनकी टीम को खबर मिली थी कि बुध विहार इलाके में एक दुकान पर चीनी मांझा बेचा रहा है। फौरन एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम बुध विहार फेस-2 पहुंची। वहां दुकान पर छापेमारी की तो आरोपी मांझा होने की बात से इंकार करने लगा।
बाद में उसकी दुकान से गत्ते के डिब्बों में मांझे की 45 चरखी बरामद हो गई। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लगातार उनकी टीम चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।