नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) (डीटीसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने पूरे नेटवर्क पर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के जरिए बस टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसका मतलब है कि टेक्नो-सेवी दिल्लीवासियों को अब बस में चढ़ने के बाद कंडक्टर से टिकट लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
लोग मॉल, ऑफिस और घरों सहित विभिन्न जगहों से आसानी से व्हाट्सएप टिकट बुकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं।
फिलहाल, डीटीसी और डीआईएमटीएस रूटों का इस्तेमाल करने वाले यात्री चैटबोट के जरिए सिंगल जर्नी (एक तरफ की यात्रा) क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। चैटबोट उन सवारियों के लिए तुरंत खरीद सुविधा प्रदान करेगा जो अक्सर एक ही रास्ते पर आते-जाते हैं। जिससे शुरुआती बिंदु और गंतव्य चुनने में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा।
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए, यात्रियों को +918744073223 पर 'Hi' लिखकर भेजना होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए, सिंगल जर्नी क्यूआर टिकट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बुक किए जा सकते हैं।
व्हाट्सएप के जरिए डीटीसी बस टिकट बुक करने के स्टेप:
व्हाट्सएप पर 'Hi' टाइप करें और इसे 8744073223 पर भेजें या क्यूआर कोड स्कैन करके भेजें।
भाषा चुनें: अंग्रेजी या हिंदी
तीन विकल्प दिखेंगे: टिकट बुक करें, टिकट डाउनलोड करें और भुगतान
तीन विकल्पों में से "बुक टिकट" चुनें
"सोर्स" (शुरुआती स्थान) और "डेस्टिनेशन" (गंतव्य) चुनें
बस रूट चुनें
एसी या नॉन-एसी बस चुनें
आप जितने टिकट बुक करना चाहते हैं उनकी संख्या डालें
यूपीआई या कार्ड के जरिए भुगतान करें
चैट में ऊपर स्क्रॉल करें और 'डाउनलोड टिकट' पर क्लिक करें
याद रखें कि व्हाट्सएप के जरिए खरीदा गया टिकट, टिकट पर दिए गए समय तक ही मान्य रहेगा।