नई दिल्ली। अपराध शाखा ने दक्षिण दिल्ली में प्रसिद्ध फाइव स्टार होटल में चल रहे अवैध कसीनों खुलासा कर पांच आयोजकों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। कसीनो कई महीनों से चल रहा था। आरोपियों ने होटल में दो कमरे ले रखे थे और एक दिन का 55 हजार रुपये किराया देते थे। आरोपियों से 9.25 लाख रुपये, 160 कैसीनो टोकन, 16 पासे और 16 ताश की गाड्डियां बरामद की गई हैं।
अपराध शाखा की आईएससी में तैनात एसआई आशीष को सूचना मिली थी कि एक फाइव स्टार होटल में अवैध कैसीनो चल रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की देखरेख में इंस्पेक्टर कमल, एसआई गुलाब, आशीष, अंकित और समय सिंह, एएसआई राकेश, जफरूद्दीन और शैलेन्द की टीम गठित की गई। इस टीम ने पांच मई को दोपहर दो बजे फाइव स्टार होटल दबिश दी।
होटल के दोनों कमरे अतुल सैनी के नाम से बुक थे। इसके बाद चार आयोजकों सफदरजंग एन्क्लेव निवासी अतुल सैनी, अंबेडकर नगर निवासी सनी बडजातिया, जैतपुर, निवासी अरुण शर्मा व आरके पुरम निवासी अजीत कुमार समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आयोजकों के 5वें साथी व सरगना कृष्णा नगर, सफदरजंग एन्क्लेव, निवासी सचिन को बाद में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
लोकेशन भेजकर ग्राहकों को बुलाया
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सचिन ने परिचित ग्राहकों को फोन किया व होटल की व्हाट्सएप लोकेशन भेजी। सचिन जुआरियों को व्हाट्सएप मैसेज देकर जगह पर बुलाता था। अतुल सैनी (सचिन का चचेरे भाई), सनी (पीएस अंबेडकर नगर का घोषित बदमाश), अजीत और अजय वहां गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे।
विज्ञापन
आरोपियों ने बताया कि वह पहले कोटला मुबारकपुर में कसीनों चला रहे थे। लेकिन मकान मालिक द्वारा फ्लैट बंद करने के बाद उन्होंने नई और आकर्षक जगह की तलाश की। अंत में, उन्होंने एक होटल चुना और वहां दो कमरे बुक किए। सचिन का सफदरजंग एन्क्लेव में प्रॉपर्टी डीलर का आफिस है।