नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव इलाके में शनिवार दोपहर दो मंजिला बैंक्वेट हॉल अचानक ढह गया। हादसा के समय मजदूर काफी अरसे से बंद पड़े बैंक्वेट हॉल में मरम्मत का काम कर रहे थे। इमारत के गिरते ही वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आस पास के लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाल कर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां एक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जिसे देखते हुए राहत बचाव का काम जारी है। मॉडल टाउन पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव इलाके में शनिवार दोपहर दो मंजिला बैंक्वेट हॉल अचानक ढह गया। हादसा के समय मजदूर काफी अरसे से बंद पड़े बैंक्वेट हॉल में मरम्मत का काम कर रहे थे। इमारत के गिरते ही वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आस पास के लोगों की मदद से तीन लोगों को बाहर निकाल कर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जिसे देखते हुए राहत बचाव का काम जारी है। मॉडल टाउन पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस और दमकल विभाग को मॉडल टाउन के महेेंद्रू एंकलेव में एक दो मंजिला इमारत के गिरने और उसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की चार तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, कैट्स एंबुलेंस अन्य एजेंसियों को मौके पर बुला लिया गया।
जांच में पता चला कि इमारत महफिल बैंक्वेट हॉल था। इसे काफी अरसे पहले एमसीडी ने सील किया गया था। कुछ दिन से मजदूर यहां मरम्मत का काम कर रहे थे। शनिवार दोपहर में तीन से चार मजदूर इमारत के पिछले हिस्से में बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान अचानक इमारत का पिछला हिस्सा भरभराकर गिर गया। साथ ही इमारत पर लगा मोबाइल टॉवर नीचे की तरफ झुक गया। हादसा होते ही वहां काम करने वाले मजदूरों ने मलबा के नीचे फंसे दो मजदूरों को निकाल कर उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवा चुके थे।
उसके बाद राहत बचाव दल ने मलबे से अन्य लोगों को निकालने का काम शुरू किया। बचाव दल ने मलबे से एक और घायल को बाहर निकाला। दो को इलाज के लिए पास के दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामूली रूप से घायल एक मजदूर को बसई दारापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल अधिकारी ने बताया कि मोबाइल टॉवर के एक इमारत की तरफ झुक जाने से बचाव कार्य में काफी सावधानी बरती जा रही है। थोड़ी सी लापरवाही होने पर टॉवर के दूसरे मकान पर गिरने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मौके पर हाइड्रा मशीन को लाया गया है। साथ ही टॉवर वाली कंपनी को भी इसकी जानकारी दी गई है। हाइड्रा मशीन के जरिए टॉवर को हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि आस पास के लोगों को नुकसान न हो सके। दमकल अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने किसी के दबे होने का दावा नहीं किया है, लेकिन एक मजदूर के दबे होने की आशंका को देखते हुए राहत बचाव कार्य जारी है। इमारत के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। घटना के बाद मालिक और ठेकेदार फरार हो गए हैं। पुलिस इनके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जैसे लगा कि भूचाल आ गया
धमाके के साथ इमारत गिरने के बाद आस पास के लोगों को लगा कि जैसे भूचाल आ गया। हादसा होते ही आस पास के रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकाल गए। बाहर धूल का गुब्बार था। लोगों ने देखा कि इमारत का पीछे का हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो चुका है। आस पास रहने वाली महिलाओं ने बताया कि धमाका होने से उनके मकान हिल गए। ऐसा लगा कि भूचाल आ गया है। उसके बाद सभी अपने घरों से बाहर निकल गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा
बैंक्वेट हॉल के पिछले हिस्से में मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हो गया। इसमें देखा जा रहा है कि अचानक ऊपर की मंजिल भरभराकर गली में गिर गई। गली में काफी संख्या में कार और दो पहिए वाहन खड़े थे। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में दबकर करीब दर्जन भर वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।