दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर ने चुनावी कामकाज में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल की शिकायत दी थी। इसके बाद गोविंदपुरी थाने में 11 जनवरी को एफआईआर की गई।
वहीं, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की शिकायत पर आप के खिलाफ नार्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसमें आप पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित करने का आरोप है। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। पुलिस आप का सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वाले से पूछताछ करेगी।