नई दिल्ली । न्यू अशोक नगर स्थित दल्लूपुरा गांव में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट पर करंट लगने से अनुराग (5) की मौत हो गई। परिवार ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मकान मालिक ने भूतल पर प्वाइंट बनाया हुआ है जहां खुले तारों का जाल फैला रहता है।
कई बार मकान मालिक से तारों को ठीक करने के लिए कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी मकान मालिक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, अनुराग के परिवार में पिता विनय (30), मां, भाई व बहन है। विनय 14 सालों से दल्लूपुरा में गजे सिंह के यहां किराये पर रहकर सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। पुलिस को दिए बयान में विनय ने बताया कि मकान मालिक ने करीब डेढ़ साल से भूतल पर ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाया हुआ था। यहां पर तारों का जाल फैला हुआ है, जिसमें कटे व टूटे हुए तार मौजूद हैं। विनय ने कई बार मकान मालिक से इन्हें ठीक कराने की गुहार लगाई थी, लेकिन गजे सिंह ने बात नहीं मानी। बुधवार दोपहर अनुराग खेलता हुआ तारों के बीच पहुंच गया। लकड़ी की मदद से उसे तारों से अलग कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार्जिंग स्टेशन में करंट से हिंदू शरणार्थी की मौत
अमन विहार में निजी ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन में करंट लगने से हिन्दू शरणार्थी राहुल की मौत हो गई। पीड़ित परिवार के बयान पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। राहुल की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसकी डेढ़ साल की बेटी है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार, राहुल सुल्तानपुरी में किराये पर रहता था। परिवार में पिता वीरू, मां, बहन और बड़ा भाई है। तीन साल पहले परिवार पाकिस्तान से दिल्ली आया था। राहुल के पिता ने पुलिस को बताया कि पूठकलां में वह मुर्गा फार्म चलाते हैं। राहुल भी उनके साथ ही काम करता था। इसी प्लॉट में निजी ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी है। सोमवार सुबह सात बजे फार्म में काम करने वाले दिलीप ने बताया कि राहुल को करंट लग गया है। राहुल अपना ई-रिक्शा हटा रहा था तो पास में चार्ज हो रहे टेंपो से ई-रिक्शा में करंट आ गया। इससे करंट की चपेट में आकर राहुल घायल हो गया। अस्पताल में राहुल को मृत घोषित कर दिया गया।