नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को पूरी तरह कड़ा कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली में सीएए लागू होने के विरोध में किसी तरह का प्रदर्शन न हो। अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी गश्त के लिए इलाकों में उतार दिया गया है। दूसरी तरफ सीएए लागू होने वाले दिन यानि सोमवार को जामिया मिलिया के अंदर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। अब ये छात्र यूनिवर्सिटी से गायब हैं।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सीएए के विरोध में शाहीनबाग में बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इसे देखते हुए जामिया नगर, शाहीनबाग व समेत कई संवेदनशील इलाके में अद्र्धसैनिक बलों को सुरक्षा में लगा दिया गया है। साथ ही भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। अद्र्धसैनिक बल इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारी इलाके में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। रात को विशेष पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था मधुप तिवारी ने इलाके में गश्त की, वहीं दिन में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने गश्त की।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन व शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। धारा 144 लगी हुई है। इसका उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया जाएगा। दूसरी तरफ जामिया मिलिया में सोमवार को सात से आठ छात्रों ने सीएए के विरोध में यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन किया था। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से कहकर इस प्रदर्शन को बंद करवाया गया। अब ये छात्र यूनिवर्सिटी से गायब हैं। दिल्ली पुलिस पूछताछ करने के लिए इन छात्रों को ढूंढ रही है।