नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने पर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने आरोप लगाया कि भाजपा, आप के विधायकों को तोड़कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विधायक ऋतुराज झा से भाजपा के कुछ लोग मिले और भाजपा में आने पर 25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया।
साथ ही, 10 अन्य विधायकों को लाने पर उन्हें मंत्री बनाने का भी लालच दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब ईडी को केजरीवाल से पूछताछ में कुछ नहीं मिला तो अब भाजपा ने अपना ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। दिल्ली विधानसभा के जरिए झा ने जो बातें सामने रखीं, उससे साबित हो जाता है कि ईडी का केजरीवाल को लंबे समय तक जेल में रखना चाहती है। ब्यूरो
पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में शाह ने कहा कि विधायक को ऑफर देने वाले भाजपा के कोई वरिष्ठ लोग नहीं, बल्कि निचले स्तर के नेता हैं। अब भाजपा और ईडी का मकसद साफ समझ में आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब केजरीवाल के पूरा सहयोग करने के बावजूद ईडी के हाथ कुछ नहीं लगा, तो यह खेल करना शुरू कर दिया गया। इनको लगता है कि केजरीवाल को जेल में डालकर, विधायकों को डरा-धमका कर, तोड़कर, खरीदकर, मंत्री बनने का ऑफर देकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा। चाहे ये लोग जितने दिन केजरीवाल को जेल में रखें, मुख्यमंत्री वही बने रहेंगे। ये लोग चाहें जितने भी कॉल कर लें, ऑफर दे दें। आप का एक भी विधायक नहीं टूटने वाला है।
केजरीवाल का जेल जाना सत्य की विजय : सचदेवा
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया गया है। यह सत्य की विजय है। केजरीवाल के निर्दोष होने के दावों पर अब विराम लग गया है। सचदेवा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी झूठी बयानबाजी बंद कर देनी चाहिए। शराब घोटाले में विजय नैय्यर से पैसा वसूली में दो नये किरदार दिल्ली के मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज का नाम सामने आया है।
गोवा चुनाव के समय यह दोनों आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा का प्रचार देख रहे थे। इस मामले में नोटिस आया तो कम से कम निर्दोष होने वाला बयान आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं आए। आम आदमी पार्टी नेता अब भ्रष्टाचार के साथ ही मर्यादाहीनता की भी सभी सीमाएं लांघ चुके हैं।