नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया। टर्मिनल-2 के फूड कोर्ट एरिया में बुजुर्ग शिथिल होते देख वहां मौजूद एक महिला डॉक्टर उसे सीपीआर देने लगी। पांच मिनट तक लगातार कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने के बाद उन्हें होश आया और उस उस शख्स की जान बच गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स डॉक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं। घटना रविवार की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में एक बुजुर्ग जमीन पर बेहोश पड़े हैं। आसपास खड़े यात्री भी उन्हें देखकर घबराए हुए है। तभी भीड़ से एक महिला वहां पहुंचती है और पहले तो बुजुर्ग की जांच करती है फिर उसे होश में लाने के लिए सीपीआर देना शुरू कर देती है। डॉक्टर महिला की इन कोशिशों के बाद बुजुर्ग को सांस दोबारा आ पाया। इसके बाद उन्हें दवाई खिलाई गई। हालांकि डॉक्टर की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन उस सीपीआर देने वाली महिला को लोग सम्मानित करने की मांग सोशल मीडिया पोस्ट पर कर रहे हैं।