नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 12वीं छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 17 वर्षीय पीड़िता के घर के बगल में खाली प्लॉट पर कुछ लोग कार खड़ी करते हैं। साहिल नाम का युवक भी अपनी कार उसी खाली प्लाट में खड़ा करता है।
ऐसे में छात्रा की उससे दोस्ती हो गई। बृहस्पतिवार को रात आठ बजे के करीब साहिल अपने एक दोस्त के साथ पीड़िता के घर आया। उन्होंने जन्मदिन की पार्टी का झांसा दिया और छात्रा को अपने साथ एक फ्लैट में ले गए। यहां पर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाए है। मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।