जम्मू । जम्मू-कश्मीर में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 29 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि में मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। मौसम खराब होने से पारे में गिरावट आएगी।
मौजूदा अधिकतर जिलों में अधिकतम पारा सामान्य से 6 से 11 डिग्री तक ऊपर चल रहा है। हालांकि रात में ठंड कायम है।
कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री चढ़कर 14.1, पहलगाम में सामान्य से 7.0 डिग्री चढ़कर 12.2 और गुलमर्ग में सामान्य से 7.8 डिग्री चढ़कर 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में मंगलवार तड़के तेज हवाएं चलीं, लेकिन दिनभर धूप रही। शाम को हल्के बादल छा गए थे। यहां अधिकतम पारा सामान्य से 3.9 डिग्री चढ़कर 23.7 व न्यूनतम 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 10.3 डिग्री चढ़कर 21.0, बटोत में सामान्य से 8.7 डिग्री चढ़कर 19.4, कटड़ा में 23.4 और भद्रवाह में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में दिन का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां-कितना तापमान
लेह माइनस 11.0
पहलगाम माइनस 6.6
गुलमर्ग माइनस 5.0
श्रीनगर माइनस 4.3
काजीगुंड माइनस 4.1
कुपवाड़ा माइनस 4.1
कोकरनाग माइनस 1.6
भद्रवाह 1.7
बटोत 7.5
बनिहाल 8.0