पटना। पटना समय से पहले परीक्षा लेकर देश के बाकी बोर्ड परिणाम में आगे रहने की तैयारी इस बार भी है। बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के टॉपर्स का वेरीफिकेशन कर लिया है। रविवार को छुट्टी के बावजूद इंटर का रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है। इंटर परीक्षा के टॉपर्स का वेरीफिकेशन शनिवार को पूरा हो गया। शुक्रवार और शनिवार को वेरीफिकेशन कराया गया। इस वेरीफिकेशन में राज्य के छोटे जिलों से भी परीक्षार्थी आए थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई से भी। परीक्षार्थियों की जांच की गई कि उन्हें टॉपर घोषित करने पर मीडिया के सवालों पर वह फंसेंगे तो नहीं। अब बिहार बोर्ड रविवार को छुट्टी के दिन भी रिजल्ट को फाइनल करने में लगा है। मैट्रिक टॉपर्स वेरीफिकेशन के पहले, अब 24 से 27 मार्च के दरम्यान किसी भी दिन इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।
दोपहर एक बजे का समय रह सकता है
बिहार दिवस की व्यस्तता के बीच बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी चल रहा है। इसी बीच बिहार बोर्ड को इंटर और मैट्रिक परीक्षा का परिणाम देना है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि 30 मार्च तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इंटर परीक्षा के टॉपर्स का वेरीफिकेशन शुक्रवार और शनिवार को चला। इस वेरीफिकेशन की जानकारी कोचिंग वालों को पहले से थी, जिसके कारण भारी संख्या में वह पहले से ही होनहारों को अपने साथ करने के लिए प्रयासरत नजर आए। कोचिंग वालों ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से जानकारी जुटाई। अभी मैट्रिक का वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। ऐसे में इंटर वेरीफिकेशन के बाद इस रिजल्ट को कभी भी जारी किए जाने की स्थिति है। शिक्षा मंत्री इन दिनों सदन में रहते हैं, इसलिए ज्यादा संभावना 24 से 27 मार्च के बीच किसी दिन दोपहर एक बजे परिणाम जारी किए जाने की है।
इसी समय जारी होता है बिहार बोर्ड का रिजल्ट
अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड को सबसे पहले परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी करने वाला संस्थान बनाया है। हर बार की तरह इस बार भी बाकी बोर्ड के मुकाबले बिहार ने सबसे पहले परीक्षाएं ले ली हैं। अब बिहार बोर्ड ही सबसे पहले 12वीं, यानी इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। मैट्रिक परीक्षा का भी परिणाम 30 मार्च तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस हिसाब से मैट्रिक टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी अगले हफ्ते की शुरुआत में ही कराने की तैयारी है। जिस दिन मैट्रिक टॉपर्स का वेरीफिकेशन होगा, उस दिन इंटर परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा- यह पक्का हो गया है। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए इंटर परीक्षा परिणाम की तिथि अचानक घोषित की जाएगी, वैसे हर साल लगभग इसी समय यह जारी होता आया है।