Rajmangal Times - खेल

नई दिल्ली। देश में कभी नेहरू हॉकी, शास्त्री हॉकी, आगा खान कप, बेटन कप जैसे टूर्नामेंटों की बहार हुआ करती थी। इनमें से कई टूर्नामेंट बंद हो गए हैं और जो चल रहे हैं तो उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है, लेकिन हॉकी इंडिया ने एक बार फिर घरेलू हॉकी और इन टूर्नामेंटों को एक बार फिर जीवन देने का बीड़ा उठाया है।

हैदराबाद। डीएस पेंसके टीम के ड्राइवर जीन एरिक वर्गेन ने शनिवार को यहां हैदराबाद ई-प्रिक्स रेस जीत ली। इस रेस के साथ ही भारत में मोटर स्पोर्ट खेल की वापसी हुई। भारत में पिछली बार फॉर्मूला-1 रेस 2013 में हुई थी। इसके बाद देश में फॉर्मूला-1 या फॉर्मूला-ई से जुड़ी कोई भी रेस नहीं हुई थी। इलेक्ट्रिक कार से होने वाली इस रेस को देखने के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल आए थे।

नागपुर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज है। टीम इंडिया को किसी भी हालत में दो टेस्ट जीतने होंगे। इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है।

मुंबई । पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उनके खिलाफ पत्नी एंड्रिया ही खड़ी हो गई हैं। कांबली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एंड्रिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी शिकायत में कहा गया है कि कांबली ने मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उन्होंने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई भी की है।

दिल्ली । भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते गाज गिरी है। इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) दीपा पर पाबंदी लगाई है। इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है।

नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेंस को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल)में अदाणी समूह के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम भारत की कोच नूशीन अल आदीर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। यह पहली बार आयोजित हो रही है जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने हो सकती है।

कराची । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शुक्रवार (तीन फरवरी) को शादी कर ली। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। निकाह समारोह कराची शहर में आयोजित हुआ। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से लेकर वर्तमान कप्तान बाबर आजम तक वहां पहुंचे। शाहिद अफरीदी ने 2021 में ही पुष्टि की थी कि शाहीन उनकी दूसरी सबसे बड़ी बेटी से शादी करना चाहते हैं।

नई दिल्ली । मंडप सज चुका है और शादी की तैयारियां हो गई हैं। आज केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 23 जनवरी वह तारीख है जब यह जोड़ा सात फेरों संग जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें और वचन लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे। इस खास मौके पर हम आपको दोनों की शादी से जुड़ा हर अपडेट बता रहे हैं।

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुषों के बाद महिला एकल में भी उलटफेर का दौर शुरू हो चुका है। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गई हैं। वह रविवार को महिला एकल के चौथे दौर में एलेना रयबाकिना से 4-6, 4-6 से हार गईं। रयबकिना ने महिला एकल स्पर्धा में नंबर एक खिलाड़ी को हराकर बड़ा उलटफेर किया है।

तिरुवनंतपुरम । भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं। वहीं, श्रीलंकाई टीम अपने दौरे का आखिरी मुकाबला जीतकर घर लौटना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला फिर से काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Videos

नागाबाबा फाउंडेशन - गोपाल दिवस

ताजा ख़बरें

Go to top

© Rajmangal Associates P. Ltd.