- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। सराय काले खां बस अड्डे के पास रिंग रोड पर शनिवार सुबह मानव शरीर के कुछ अंग मिलने से सनसनी फैल गई। प्लास्टिक के बैग में मिले मानव अंग पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में है। पास ही बालों का गुच्छा मिलने से आशंका जताई जा रही है कि यह किसी महिला के शरीर के अंग हैं। पुलिस ने अवशेष को एम्स में रखवा दिया है। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । दिल्ली में पानी की समस्या से जल्द ही राहत मिलेगी। सरकार इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम कर रही है। झीलों का जीर्णोद्धार और नव निर्माण कर ग्राउंड वाटर को रिचार्ज किया जा रहा है। सरकार दिल्ली में 26 लेक और 380 वॉटर बॉडी बना रही। जिससे दिल्ली झीलों का शहर तो बनेगी ही साथ ही पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने फीडबैक यूनिट के नाम पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मामले में सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि फीडबैक यूनिट का मामला कल्पना पर आधारित है। यदि उपमुख्यमंत्री बड़े नेताओं की जासूसी कर रहे थे तो केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को पता क्यों नहीं चला। ऐसे अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बदलाव की राजनीति करने की नसीहत दी है। आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का कहना है कि ईडी का एक ही मकसद है कि कुछ भी करके मनीष सिसोदिया को जेल में रखा जाए। ईडी ने रिमांड में लेकर मनीष सिसोदिया से सात दिनों में महज 15 घंटे पूछताछ की और मात्र तीन गवाहों से उनका आमना-सामना कराया।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । नई दिल्ली इलाके में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। एनडीएमसी ने कहा है कि उसे दिल्ली जल बोर्ड से निरंतर बेहद ही कम दबाव के साथ कम मात्रा में पेयजल की आपूर्ति मिल रही है। दिन में केवल एक बार ही पानी मिल रहा है। इस कारण उसके कई इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। राजधानी के आनंद विहार इलाके में गोतस्करी का आरोप लगाकर मीट कारोबारी दो युवकों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गोकशी का आरोप लगाकर न सिर्फ दो युवकों को बेरहमी से पीटा गया बल्कि उनके मुंह पर पेशाब भी कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर परिजनों को बुलाकर हवाले कर दिया गया।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली । निर्माण कार्य के लिए एनएच-48 यानी दिल्ली-जयपुर हाईवे को 90 दिनों के लिए बंद करने के लिए ट्रायल मंगलवार से शुरू कर दिया गया। सुबह 9.15 बजे दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाल कैरिज वे को बंद कर दिया गया। इसी तरह शाम 4.30 बजे के करीब गुरुग्राम से दिल्ली हाईवे के कैरिज वे को बंद कर दिया गया था। इससे करीब 8 किमी जाम लग गया।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए नौ आरोपियों को दोषी करार दिया है। आरोपियों में मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद शोएब, शाहरुख, राशिद, आजाद, अशरफ, परवेज, मोहम्मद फैजल व मोहम्मद राशिद शामिल हैं। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि हिंदू समुदाय की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से हंगामा किया गया था।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस अधिकारियों व पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने दोनों भाई आनंद व आदित्य के शव देखे तो रोंगटे खड़े गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों के शरीर पर कुत्तों के नोंचने के इतने निशान थे कि उन्हें गिना नहीं जा सकता था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के शरीर पर कुत्ते व अन्य जानवरों के नोंचने के काफी निशान हैं। हालत ये थी कि कई अंग अलग हो गए थे।
- Rohit Mehra
- राजधानी
नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर सोमवार से बुलडोजर चलेगा। स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देश पर सभी संबंधित विभागों ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, संबंधित निकायों के अधिकारियों का कहना है कि जिस समय पुलिस मिलेगी, अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।