Rajmangal Times - राजधानी

दिल्ली । राजधानी दिल्ली में अब तक सबसे बड़ी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पॉश इलाके जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने व डायमंड के जेवरात चोरी कर लिए। दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

नई दिल्ली । पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त साक्ष्य है। कोर्ट ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के चेयरमैन और प्रमोटर आरके अरोड़ा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया। कोर्ट ने अरोड़ा की ओर से दायर डिफॉल्ट जमानत याचिका पर ईडी से भी जवाब मांगा है।

नई दिल्ली। रोहिणी जिले के विजय विहार में ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी के दौरान महिला की मौत का मामला सामने आया है। गुस्साए परिजनों ने कंझावला रोड जाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में अब तक सबसे बड़ी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पॉश इलाके जंगपुरा में स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने व डायमंड के जेवरात चोरी कर लिए। दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे और वहां रखी सारी ज्वेलरी ले गए।

नई दिल्ली । नंद नगरी थाना क्षेत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने युवक को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नंद नगरी थाना पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में रिश्तेदार को फंसाने के लिए युवक ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची और खुद की टांग पर ही गोली मार ली। बाद में पुलिस से शिकायत में आरोपी ने गोली मारने के लिए रिश्तेदार वसीम उर्फ भूरा का नाम ले लिया। पुलिस ने छानबीन की तो पूरी साजिश से पर्दा उठ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम (29), भाई फहीम (32) और दोस्त साहिबाबाद निवासी साहिल (23) को गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला के वेलकम इलाके में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती निकाह किया और बंधक बना कर सात महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। यहां तक पीड़िता ने आरोपी के बड़े भाई पर भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि पारिवारिक अदालतें उन पक्षों को तलाक लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकती हैं जो परस्पर स्वीकार्य नहीं हैं और उनका दृष्टिकोण सुलहपूर्ण होना चाहिए। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने पारिवारिक अदालत के आदेश के खिलाफ एक पति की अपील को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की।

नई दिल्ली । राजधानी में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में भी जल्द नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा लागू होगी। ऐसे में बसों से यात्रा करने वाले लोगों को टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को अपना व्यक्तिगत व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। चैनल whatsapp.com/channel/0029Va…के माध्यम से लोग उनसे सीधे जुड़ सकेंगे और उनके विचारों से रूबरू हो पाएंगे। इस दौरान खुशी व्यक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप सभी से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।

Videos

नागाबाबा फाउंडेशन - गोपाल दिवस

ताजा ख़बरें

Go to top

© Rajmangal Associates P. Ltd.