रोहतक। हरियाणा के रोहतक में भिवानी चुंगी स्थित सर्जिकल कंपनी के मालिक को गृहमंत्री अनिल विज का फोटो भेज व जीएसटी चोरी पर रेड का डर दिखाकर 15 लाख मांगने के आरोपी आजादगढ़ निवासी कुलदीप सैनी व शिवाजी कॉलोनी निवासी अमित भाम्बी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।


पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फर्जी दस्तावेज पर आरोपी कुलदीप सैनी सुखपुरा चौक पर डेंटल क्लीनिक चला रहा था। पुलिस आरोपी से बरामद डॉक्टर के प्रमाण पत्र की जांच करेगी। साथ पता लगा रही है कि उस पर पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस)की मोहर कैसे लगी।


जांच अधिकारी निकेश कुमार ने बताया कि आजादगढ़ निवासी कुलदीप सैनी ने सुखपुरा चौक पर डेंटल क्लीनिक खोल रखा है, जबकि अमित दवाइयों के सैंपल देता था। दोनों की वहां पर मुलाकात हुई। उन्होंने बड़ा हाथ आजमाने का निर्णय लिया। आरोपी भिवानी चुंगी स्थित मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी में पहुंचे, क्योंकि उसके मालिक राकेश गुप्ता को पहले से जानते थे।

एक बार उससे मेडिकल उपकरण खरीदकर लाए थे। दोनों कंपनी में गए तो मालिक को बताया कि उनको मेडिकल उपकरण खरीदने हैं। मालिक ने आठ लाख रुपये का बिल बताया। आरोपियों ने पैसे कम करने करने के लिए कहा। मालिक ने कहा कि पैसे कम नहीं कर सकता। इसके बाद एक आरोपी ने मैसेज भेजकर खुद को चंडीगढ़ में तैनात सीएमओ और दूसरे ने सेल्स टैक्स ऑफिसर बताया। आरोपियों ने डर दिखाया कि वह जीएसटी चोरी कर रहा है। छापा मरवाया जाएगा। नहीं तो 15 लाख रुपये चाहिए।

गृहमंत्री की फोटो भेजी तो हुआ कारोबारी को शक, चाय की चुस्की पर गया चूक
जांच अधिकारी ने बताया कि कारोबारी राकेश गुप्ता दे बताया है कि दबाव बढ़ाने के लिए आरोपियों ने गृहमंत्री अनिल विज का फोटो भेजा। उसे तभी शक हो गया। आरोपियों ने उसे अशोक चौक स्थित चाय की दुकान पर मीटिंग के बहाने बुलाया। वहीं पर पुलिस को सूचना देकर आरोपियों को पकड़वाना चाहता था, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद शिवाजी कालोनी थाने की नई अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को धर दबोचा।

यह है मामला
भिवानी चुंगी स्थित मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी के मालिक राकेश गुप्ता ने वीरवार को शिवाजी कालोनी थाने में केस दर्ज कराया था। आरोप था कि कुलदीप सैनी व अमित भाम्बी नाम के युवक उसके पास आए। कुलदीप ने खुद को सीएमओ और अमित ने सेल्स टैक्स विभाग का अधिकारी बताया। साथ ही मैसेज भेजकर धमकी दी कि उनको 15 लाख रुपये नहीं दिए तो कंपनी में छापा करवा देंगे। साथ में गृहमंत्री अनिल विज का फोटो भी भेजा।

दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने फर्जी अधिकारी बनकर किसी अन्य को तो नहीं ठगा। साथ ही क्लीनिक के दस्तावेज की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा।