पहले शराब मांगी, फिर सेल्समैन को मारी गोली, नकाबपोश युवक ने दिया वारदात को अंजाम
- Rohit Mehra
- देश

रोहतक। रोहतक में होली पर सात मार्च की रात को कटवाड़ा गांव में शराब ठेके पर एक युवक ने पहले तो सेल्समैन से देसी शराब मांगी, फिर छाती में गोली मार दी। वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घायल पैदल ही गांव की ओर दो किलोमीटर आया। उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है।
घायल सेल्समैन दो किलोमीटर पैदल ही आया गांव
खिड़वाली गांव निवासी 62 वर्षीय रामतीर्थ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी तीन लड़की व एक लड़का था। लड़के की मौत हो चुकी है। दो लड़की शादीशुदा हैं। वह आठ माह से कटवाड़ा स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। होली की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर कटवाड़ा गांव की तरफ से एक युवक आया। बाइक खड़ी करके खिड़की से शराब मांगने लगा।
पीजीआई में दाखिल, हालत खतरे से बाहर
बोला, देसी का एक अध्धा दे दीजिए। उसने कहा कि पैसे दे दीजिए, युवक ने कहा कि दे देता हूं। जब वह अध्धा देने लगा तो युवक ने जब से पिस्तौल निकाली और खिड़की से उसकी छाती में गोली मार दी। उसने गेट खोलकर युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह खिड़वाली गांव की तरफ भाग गया। उसने ठेकेदार महाबीर को फोन करके घटना के बारे में बताया। साथ ही पैदल ही खिड़वाली गांव की तरफ चल पड़ा। दो किलोमीटर पहुंचा तो रास्ते में ठेकेदार महाबीर व धर्मपाल कार लेकर आ रहे थे। उसने पीजीआई में दाखिल कराया गया।