मेले में हुआ झगड़ा कत्ल तक पहुंचा, 19 वर्षीय युवक की बेदर्दी से हत्या
- Rohit Mehra
- देश

डेरा बाबा नानक । पंजाब के डेरा बाबा नानक में चोला साहिब के मेले के दौरान दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में एक युवक का कत्ल कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान रुपिंदर सिंह (19) निवासी गांव हरूवाल के रूप में हुई है। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक रूपिंदर सिंह अपने दोस्तों के साथ चोला साहिब का मेला देखने गया था। वहीं कुछ अन्य गांवों के युवकों के साथ हुई लड़ाई में किरच से हमला कर रूपिंदर का कत्ल कर दिया गया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामला किसी रंजिश का बताया जा रहा है। इस संबंध में मृतक रूपिंदर सिंह की बहन मन्नी और भाई विशाल सिंह ने बताया कि उसका भाई चोला साहिब के मेले में गया था। वहां पर दोनों पक्षों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने उसके भाई रूपिंदर सिंह की कमर में किरच से वार कर उसकी हत्या कर दी। रूपिंदर सिंह के दोस्त उसे लहुलूहान अवस्था में लेकर घर पहुंचे।
इस संबंध में थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ दिलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को नामजद करके और कुछ अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच के दौरान मामला किसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस हत्या के कारणों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।