बठिंडा (पंजाब)। लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर से बठिंडा लाया गया। बीती देर रात जब लॉरेंस को बठिंडा और राजस्थान पुलिस केंद्रीय जेल में छोड़ने गई तो जेल प्रशासन ने लॉरेंस को जेल में नहीं लिया। जिसके बाद मंगलवार पूरी रात को लॉरेंस बिश्नोई शहर में स्तिथ सीआईए स्टाफ में रहा। जहां पर पुलिस सख्त सुरक्षा प्रबंध कर रखे थे। बुधवार सुबह लॉरेंस को केंद्रीय जेल में लिजाया गया।


बठिंडा जेल प्रशासन हाई अलर्ट पर
जग्गू और लॉरेंस के एक ही जेल में रहने से जेल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बताते चलें कि इसी जेल से जग्गू और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी शुरू हुई है। सूत्र बताते है कि लॉरेंस को जेल के हाई सुरक्षा जोन की एक अलग बैरक में रखा गया है। जबकि सुरक्षा जोन के दूसरी तरफ जग्गू को रखा गया है।

जेल अधियक्षक को गैंगस्टर ने दी धमकी
सूत्रों ने बताया कि बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद एक गैंगस्टर ने जेल के अधियक्षक को धमकी दी है। उसका मुख्य कारण जेल अधीक्षक द्वारा जेल में बंद गैंगस्टर पर शिकंजा कसना बताया जा रहा है। जिसके चलते गैंगस्टर उक्त जेल प्रशासन खफा चल रहे है।