नई दिल्ली । अगले महीने के पहले हफ्ते से सड़क मार्ग से दिल्ली और जयपुर का सफर बेहद आसान हो जाएगा। आप देश की राजधानी दिल्ली से राजस्थान की राजधानी जयपुर तक की यात्रा महज दो घंटे में पूरी कर सकेंगे। इतना ही नहीं अगले साल के मार्च से सड़क मार्ग से दिल्ली से मुंबई का सफर 24 घंटे की जगह सिर्फ 12 घंटे में पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर पहुंचने में महज दो घंटे लगेंगे। दरअसल केंद्र सरकार 1390 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे योजना पर तेज गति से काम रही है। इस एक्सप्रेसवे का काम अगले साल मार्च में पूरा होने की उम्मीद है।


भाजपा, संघ ने कभी किसी धर्म की आलोचना नहीं की : इंद्रेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने सोमवार को कहा कि भाजपा और संघ ने कभी भी किसी धर्म की आलोचना नहीं की है। दूसरे दलों ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाया है।

रामचरितमानस पर बढ़ते राजनीतिक विवाद को लेकर इंद्रेश कुमार ने कहा, रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि थे। गीता का दिव्य संदेश महर्षि व्यास ने दिया था। भारतीय संविधान को बाबा साहेब आंबेडकर ने पेश किया था, जिस पर भगवान राम और देवी सीता की तस्वीर है। राम, रामायण और रामचरितमानस का अपमान अनुसूचित जाति, आदिवासी समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का घोर अपमान है। मेरा मानना है कि भगवान राम सबके हैं। हर व्यक्ति में राम हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा, सभी राजनीतिक दल भाजपा और संघ पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। हमने हमेशा सनातन मानवती, हिंदुओं की बात की है।