मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र को एक साथ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी को मुंबई आएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। वहीं, बोहरा समाज के अल जामिया तस सैफिया विद्यापीठ का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 फरवरी को मुंबई यात्रा प्रस्तावित है।

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मुंबई दौरे में पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-साई नगर शिरडी को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लोकप्रिय तीर्थ शहरों शिर्डी और पंढरपुर की यात्रा को आसान बनाएगी। इससे महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसके पास दो अंतरराज्यीय वंदे भारत ट्रेन होगी। मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच पहली वंदे भारत चली थी। पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी।


बोहरा मुस्लिम समाज के कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को मुंबई पश्चिमी उपनगर के अंधेरी स्थित मरोल में बोहरा मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां अल जामिया तस सैफिया विद्यापीठ का उद्घाटन करेंगे। मोदी के आगमन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने बोहरा काॅलोनी परिसर में अभी से ही सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिया है।

छह को बंगलूरू में करेंगे भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन
पीएम मोदी छह फरवरी को भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के साथ कर्नाटक के बंगलूरू और तुमकुरु में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कर्नाटक सूचना विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री छह फरवरी की सुबह मडावरा के पास बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करेंगे।