घर के बाहर खड़े अधिवक्ता पर फायरिंग, गोली लगने से पालतू कुत्ते की मौत
- Rohit Mehra
- राजधानी

चरखी दादरी । दादरी में कोहलावास में फाग के दिन घर के बाहर खड़े एडवोकेट पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जानलेवा हमले में एडवोकेट ललित चौहान तो बच गया, लेकिन गोली लगने से उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। बुधवार शाम ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात देखे और एडवोकेट की शिकायत पर सशस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास समेत पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में अधिवक्ता ललित चौहान ने बताया कि आठ मार्च की शाम करीब छह बजे वो घर के बाहर खड़े थे। उसी दौरान सिकंदर नामक युवक हाथ में बंदूक लेकर आया और आते ही उस पर फायर कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि गोली उसके बिल्कुल पास से गुजरी और पीछे खड़े उनके पालतू कुत्ते को जा लगी। इससे उनके कुत्ते ने सीढ़ियों में ही दम तोड़ दिया।
शिकायतकर्ता ललित चौहान ने बताया कि इसके बाद उसने आरोपी से फायरिंग का कारण पूछा तो उसे विक्रम नामक युवक अपनी बाइक पर बैठा मौके से भगा ले गया। इसके तुरंत बाद अधिवक्ता ललित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही बौंदकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर पुलिस ने हालातों और कुत्ते के शव की जांच की। इसके बाद चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के आधार पर सशस्त्र व पशु क्रूरता अधिनियम समेत धारा 307, 429 और 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फायरिंग का कारण नहीं मालूम
अधिवक्ता ललित चौहान ने बताया कि वो 2010 से वकालत कर रहे हैं। करीब सात साल पहले उन्होंने दादरी में वकालत शुरू की थी। उन्होंने जानलेवा हमले के कारण पर अनभिज्ञता जताई है। उनका कहना है कि पुलिस जांच में भी यह पहलू सामने आएगा कि आरोपियों ने किस कारण से फायरिंग की।
गुरुवार को कुत्ते का हुआ पोस्टमार्टम
कोहलावास गांव में वीरवार सुबह भी पुलिस और चिकित्सकों की टीम पहुंची। दोपहर को गोली लगने से दम तोड़ने वाले कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया। उसे एक गोली लगी थी और वो ही मौत का कारण बनी।