OYO Founder Father Died: 20वीं मंजिल से गिरने पर टूट गईं सारी हड्डियां
गुरुग्राम । ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल (65) की 20वीं मंजिल से गिरने पर सभी हड्डियां टूट गई थीं। यही मौत का कारण भी बनीं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने इसका खुलासा किया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उनके शरीर के लगभग सभी हड्डी टूट गई थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी सभी पसली टूट कर चकनाचूर हो गई थी।
जापान की पर्यटक युवती के साथ बदसलूकी, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन को पकड़ा
नई दिल्ली। होली के दिन जापान की युवती से बदसलूकी का मामला सामने आया है। युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें युवती को कुछ लोग गलत तरीके से रंग लगा रहे हैं। लोग उसके सिर पर अंडा फोड़ रहे हैं। लोगों की हरकत से युवती काफी असहज दिख रही है। पुलिस को अब तक इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने तीन को गिरफ्त में लिया है।
पत्नी से झगड़े के बाद खुद को मारने के लिए सिलिंडर की पाइप खोल लगा दी आग, 11 झुलसे
गाजियाबाद । गाजियाबाद के लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की तिलकराम कॉलोनी में गुरुवार रात करीब सवा 12 बजे पत्नी से झगड़े के बाद खोखा दुकानदार सुरेश (40) ने आत्महत्या करने के लिए सिलिंडर से पाइप खोल लाइटर जलाकर आग लगा दी। इसमें तीन बच्चे, पत्नी, पड़ोसी समेत 11 लोग झुलस गए। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी से झगड़े के पीछे उसके किसी से संबंध होने का शक बताया गया है।
BRS MLC कविता को आज ईडी कर सकती है गिरफ्तार
नई दिल्ली।तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को केंद्र पर अपने नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। केसीआर ने कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी बेटी और विधायक के कविता को जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।
साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, हौसले नहीं तोड़ सकते: मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली । कथित आबकारी घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज एक बार फिर ट्वीट हुआ है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कुछ बातें कहीं हैं, हालांकि ट्वीट में साहेब शब्द का उपयोग किया गया है।
बाबरपुर रेलवे क्वार्टर में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, पति फरार
पानीपत । हरियाणा के पानीपत में बाबरपुर रेलवे क्वार्टर में एमपी की करीब 19 वर्षीय महिला का शव मिलने से एक बार फिर क्षेत्र में हडकंप मच गया है। रेलवे ठेकेदार ने महिला का शव देख पुलिस को सूचना दी। सदर थाना और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने काफी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
हनी ट्रैप व दुष्कर्म मामले में 50 हजार लेते पकड़ी महिला, 15 साल में दुष्कर्म के सात केस दर्ज करा चुकी
फतेहाबाद/भूना। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मॉडल टाउन की श्याम विहार कॉलोनी निवासी एक महिला व उसके सहयोगी को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में झूठा फंसाने और समझौते के लिए गए 50 हजार रुपये समेत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके सहयोगी से पीड़ित द्वारा दिए गए रुपये बरामद किए हैं। जिन पर पुलिस ने निशान लगाकर दिए थे।
भारतीय सेना ने ध्रुव हेलिकॉप्टर के उड़ान पर लगाई रोक
नई दिल्ली । मुंबई तट पर दो दिन पहले हुई दुर्घटना के बाद रक्षा बलों ने एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक जांचकर्ताओं को हेलिकॉप्टर दुर्घटना का कारण पता नहीं चल जाता है। एएलएच हेलिकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल के साथ सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संचालित किए जाते हैं।
कोयंबटूर हवाई अड्डे पर 6.62 किलो सोने के साथ पकड़े गए 11 लोग, एक गिरफ्तार
नई दिल्ली । शारजाह से कोयंबटूर आने वाली एयर अरेबिया विमान से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 11 लोगों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इनमें से एक के पास 6.62 किलो विदेशी मूल का सोना पाया गया। 10 मार्च को उड़ान भड़ने वाली इस फ्लाइट में आरोपी शारजाह से सोना लेकर आया था। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
त्रिलोकपुरी की झुग्गी बस्ती में लगी आग, कई झोपड़ी जलकर हुई खाक; एक व्यक्ति की मौत
नई दिल्ली। त्रिलोकपुरी की झुग्गी बस्ती में गुरुवार देर रात आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का मच गई। आग में झुलसकर एक व्यक्ति की मौत की खबर है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची औग आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग किस वजह से लगी इसकी जांच चल रही है।