औरंगजेब के पोस्टर दिखा रहे युवकों पर FIR, डिप्टी CM बोले- देश शिवाजी महाराज के कदमों पर चलता है
- Rohit Mehra
- देश

मुंबई । मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर लेकर रैली में चल रहे युवकों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
यह है पूरा मामला
भिंगार कैंप पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अहमदनगर के फाकिरवाड़ा में रविवार सुबह नौ बजे एक जुलूस निकाला गया था। जुलूस में गाने बज रहे थे, जिस पर लोग डांस कर रहे थे। इसी जुलूस में चार लोग औरंगजेब के पोस्टर लेकर चल रहे थे। धार्मिक भावनाएं भड़काने और हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में उन चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा- ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। यह देश छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज के नक्शे कदमों पर चलने वाला देश है, यहां कोई औरंगजेब के पोस्टर दिखाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कानून व्यवस्था पर सख्त कदम उठाना चाहिए। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन कार्रवाई करने में विफल हो जाती है।