वैश्विक पर्यटन की नई तस्वीर खींचने को तैयार कश्मीर, श्रीनगर में पर्यटन प्रतिनिधियों की बैठक 22 मई से
- Rohit Mehra
- देश

श्रीनगर। कभी आतंक का गढ़ रहा कश्मीर अब वैश्विक पर्यटन की नई तस्वीर खींचने को तैयार है। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत तीन दिवसीय दूसरी टूरिज्म वर्किंग ग्रुप ग्लोबल (टीडब्ल्यूजी) की बैठक 22 से 24 मई तक श्रीनगर में होने जा रही है। इसके साथ ही कश्मीर में एक नए सकारात्मक चरण की शुरुआत होगी।
बीते 70 वर्षों में पहली बार केंद्र जम्मू-कश्मीर जी-20 जैसे किसी वैश्विक आयोजन की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन में देश-दुनिया के प्रतिनिधियों के आने से लोग उत्साहित हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन को पूरा समर्थन दे रहे हैं। आयोजन से न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के लिए जम्मू-कश्मीर की क्षमता को एक पर्यटन स्थल के रूप में प्रदर्शित करने में ऐतिहासिक कदम होगा। छात्रों समेत जम्मू-कश्मीर की आम जनता मुख्य बैठक से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में व्यापक रूप से भाग ले रही है।
हॉट एयर बैलून राइड की हुई शुरुआत
जी-20 सम्मेलन से पहले शनिवार को श्रीनगर के जबरवान पार्क में हॉट एयर बैलून राइड और ट्रेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने इसका शुभारंभ किया। हॉट एयर बैलून राइड से पर्यटक घाटी की सुंदरता का आसमान से दीदार कर सकेंगे। यह पर्यटकों के लिए रोमांचकारी अनुभव होगा।
7.5 करोड़ से बदला डिजिटल बुनियादा ढांचा
सम्मेलन का मुख्य स्थल डल झील के किनारे पर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सेंटर में 7.5 करोड़ से डिजिटल बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज के हरे, सफेद और नारंगी रंग में प्रकाशित लैम्पपोस्ट से आगंतुकों का स्वागत किया जाएगा।
कश्मीरी संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमान न सिर्फ धरती का स्वर्ग कश्मीर से रूबरू होंगे बल्कि यहां की संस्कृति को भी करीब से जानेंेगे। सम्मेलन को खास और यादगार बनाने के लिए शानदार इंतजाम किए गए हैं।
जी-20 यात्रा के दौरान क्षेत्र की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए कई जगहों पर दीवारों को रंग-बिरंगे डिजाइनों और रंगों से शानदार ढंग से रंगा जा रहा है।
सड़कों और पार्कों को नया रूप दिया गया है और इन्हें खास मेहमानों का स्वागत करने के लिए विशेष तरह से डिजाइन किया गया है। श्रीनगर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन के साथ एक सुरक्षा योजना पर काम किया गया है।