नौकरी के नाम पर आठ लाख हड़पे, पुलिस को शिकायत करने की बात पर आरोपी ने दी धमकी
- Rohit Mehra
- देश

रेवाड़ी। रेवाड़ी के थाना खोल अंतर्गत गांव गोठड़ा में एक युवक को नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज शिकायत में श्रवण सिंह ने बताया कि मार्च 2019 में गांव का ही सुरेश उसके घर पर आया। उसने बताया कि वह उसके भाई को टीए में नौकरी लगा सकता है।
इसके लिए उसे 2 लाख रुपए तुरंत और 6 लाख बाद में देने होंगे। उसने सुरेश के झांसे में आकर उसे दो लाख रुपए दे दिए। 10 अप्रैल 2020 को उसने ज्वाइनिंग लेटर दिखाकर कहा कि जल्द ही उसके भाई को नौकरी के लिए बुला लिया जाएगा।
उसकी बात पर विश्वास करते हुए उसने 6 लाख रुपए और दे दिए। इसके बाद जब काफी दिनों तक उसके भाई की ज्वाइनिंग नहीं हुई, तो उसने सुरेश से संपर्क किया। सुरेश ने कोरोना का बहाना बनाकर उसे टाल दिया। इसके बाद सुरेश उसे लगातार टालता रहा। जब उससे पैसे लौटाने की बात कही तो उसने पैसे देने से मना कर दिया।
झूठे केस में फंसाने की धमकी
श्रवणसिंह ने पुलिस को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि जब भी वह सुरेश को पैसे लौटाने की बात कहता है, तो सुरेश उसे किसी झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। थाना खोल पुलिस ने श्रवण सिंह की शिकायत पर आरोपी सुरेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
चारपाई पर सो रहे रेहड़ी चालक का मोबाइल चोरी करते एक पकड़ा
नारनौल के पुरानी सराय के पास चारपाई पर सो रहे एक रेहड़ी चालक का शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने मोबाइल चुराने का प्रयास किया। इसी दौरान रेहड़ी चालक की नींद खुल गई और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं। पुल बाजार निवासी लखन ने पुलिस मैं शिकायत दी हैं कि वह पुरानी सराय पानी की टंकी के पास चुड़े की रेहड़ी लगाता हूँ।
17 मार्च को वह अपनी रेहड़ के साथ चारपाई पर सो रहा था। मेरा दोस्त राहुल अग्रवाल निवासी पुरानी सराय नारनौल उसकी रेहङी के दुसरी तरफ टेबल पर सो रहा था। मैनें अपनी चारपाई के सिरहाने के नीचे अपना मोबाईल फोन रखा हुआ था। रात करीब पर एक आदमी आया और मेरा मोबाइल चोरी करने लगा। मैने उस आदमी को चोरी करते समय पकड़ लिया।
मैने व मेरे दोस्त ने उस आदमी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम दयानन्द निवासी मोहल्ला मिश्रवाङा नारनौल बताया। दयानन्द मेरा मोबाईल चोरी करने की कोशिश कर रहा था। मैनें व मेरे दोस्त राहुल अग्रवाल ने उसको पकङ लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज़ कर लिया हैं।