अमृतसर। हिमाचल प्रदेश के नूरपुर की 20 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार को खालसा कॉलेज के हॉस्टल में फंदा लगाकर जान दे दी। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाई थी। पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में लेने के बाद वीडियो की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इसमें किसी को जिम्मेदार ठहराने की बात का पता नहीं चला है।

अमृतसर में हो रहे जी-20 के कुछ कार्यक्रम इसी खालसा कॉलेज परिसर में भी हो रहे हैं। इसके चलते कॉलेज में भारी सुरक्षा व्यवस्था है।

छावनी थाना प्रभारी धमेंद्र कल्याण ने बताया कि मामले में जांच कर छात्रा की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पारिवारिक सदस्य हिमान अरोड़ा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की तहसील नूरपुर के कहरना गांव के मनोहर लाल की बेटी तनिका शर्मा ने अगस्त 2022 में खालसा कॉलेज में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी कोर्स के पहले साल में दाखिला लिया था।

पिछले सप्ताह ही वह अपने घर गई थी और इसी रविवार को इस छात्रा के पिता और भाई उसे कॉलेज के हॉस्टल में छोड़ने आए थे। गुरुवार रात तनिका शर्मा ने हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थी।

थाना प्रभारी धमेंद्र कल्याण ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने एक वीडियो बनाया था। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तनिका के माता-पिता भी यहां पहुंचे। मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।