रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव ढाकिया में कई वर्षों से मंदिर में रह रहे 62 वर्षीय महंत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। गांव के मंदिर में महंत बलबीर नाथ कई वर्षों से रह रहे थे। वह मंदिर की देखरेख का जिम्मा भी संभाल रहे थे।

सुबह जब ग्रामीण मंदिर की ओर गए तो महंत मृतावस्था में मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना धारूहेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि महंत की हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महंत के सिर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। इससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का नजर आ रहा है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया है।