नई दिल्ली। दिल्ली में एक कैश कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी  गई। पुलिस छानबीन में जुटी है। घटना शाहदरा जिले के जीटीबी एंकलेव की है। बताया जाता है कि एजेंट एक लाख रुपये के आसपास  लिए हुए था। पहले बदमाशों ने उससे पैसा छीनने की कोशिश की और छीनाझपटी के बाद उसे गोली मार दी।