दिल्ली के इन इलाकों में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत
- Rohit Mehra
- राजधानी

नई दिल्ली। जल बोर्ड के मायापुरी टैपिंग स्लाइस वाल्व और पोसंगीपुर स्थित मायापुरी मेन लाइन में लीकेज हो गई है। इस कारण नई दिल्ली समेत अन्य इलाकों में दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड शनिवार व रविवार को मरम्मत करेगा।
जल बोर्ड के अनुसार नई दिल्ली, केशोपुर, नसीरपुर, सीतापुरी, कालीमाता मंदिर, पंखा रोड, जनकपुरी, मायापुरी, सागरपुर, सदर बाजार, झरेड़ा, शंकर विहार, महिपालपुर, आरकेपुरम, मोती बाग, नानक पुरा, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, वेस्टेंड कॉलोनी, आनंद निकेतन, एम्स, सफदरजंग अस्पताल, सफदरजंग एन्क्लेव, कटवारिया सराय, किशन गढ़, मुनिरका, जेएनयू, महरौली, आईआईटी, ग्रीन पार्क, डियर पार्क आदि इलाकों में शनिवार व रविवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।