नई दिल्ली । नई दिल्ली इलाके में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। एनडीएमसी ने कहा है कि उसे दिल्ली जल बोर्ड से निरंतर बेहद ही कम दबाव के साथ कम मात्रा में पेयजल की आपूर्ति मिल रही है। दिन में केवल एक बार ही पानी मिल रहा है। इस कारण उसके कई इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है।

एनडीएमसी के अनुसार जोरबाग, भारती नगर, काका नगर, बापा नगर, पंडारा रोड, पंडारा पार्क, लोधी कॉलोनी, बीके दत्त कॉलोनी, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, राष्ट्रपति भवन, किदवई नगर, रविंदर नगर, खान मार्केट, अमृता शेरगिल मार्ग, पृथ्वी राज रोड, गोल मार्केट, कालीबाड़ी, मंदिर मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण इन इलाकों में पेयजल संकट पैदा हो गया है। इससे लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।