वित्त मंत्री आज पेश करेंगे करीब 79 हजार करोड़ का बजट, 16 मार्च तक ही चलेगा सत्र
भराड़ीसैंण । भराड़ीसैंण विधानसभा में धामी सरकार का बजट बुधवार को पेश होगा। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 79 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। प्रदेश मंत्रिमंडल बजट प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुका है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में अगले दिन का एजेंडा तय किया गया। 16 मार्च को बजट पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित होगा और इसके साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी। यानी सत्र 16 मार्च तक ही चलेगा।
वाराणसी के गंजारी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, BCCI ने किया निरीक्षण
वाराणसी । गंजारी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा जैसा बनाया जाएगा। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को मुहर लगा दी है। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 मार्च को वाराणसी दाैरे पर रख सकते हैं। इसका खाका तैयार किया जा चुका है।
फिरोजपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन: बीएसएफ ने दागी 30 गोलियां, हेरोइन व हथियार की खेप फेंकने की आशंका
फिरोजपुर। फिरोजपुर के ममदोट क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन को देखा गया और जिस पर बीएसएफ के जवानों ने 30 गोलियां दागी। घटना रात 10:30 बजे के करीब बताई जा रही है, जहां ममदोट स्थित डीआरडी नाथ बीएसएफ की पोस्ट के पास ड्रोन को देखा गया। फिलहाल बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान उक्त एरिया की छानबीन कर रहे हैं। आशंका है कि ड्रोन के जरिए हेरोइन या हथियार की खेप फेंकी गई है।
दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार रहा भारत
नई दिल्ली । स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (Sipri) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013-17 और 2018-22 के बीच भारत की हथियार खरीद में 11 प्रतिशत की कमी आई है, इसके बावजूद भारत हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार देश बना हुआ है।
पत्नी की हत्या के बाद भी नौकरी करने गया युवक, शाम में किया आत्मसमर्पण
मुंबई । महाराष्ट्र के पालघर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पत्नी की हत्या के बाद भी काम पर गया और पूरे दिन काम करने के बाद शाम में पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, घटना पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के वलाई पारा की है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
लावारिस कुत्तों का आतंक, रंगपुरी में भाइयों को नोंचकर मार डाला, शरीर पर मिले अनगिनत निशान
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस अधिकारियों व पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने दोनों भाई आनंद व आदित्य के शव देखे तो रोंगटे खड़े गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों के शरीर पर कुत्तों के नोंचने के इतने निशान थे कि उन्हें गिना नहीं जा सकता था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के शरीर पर कुत्ते व अन्य जानवरों के नोंचने के काफी निशान हैं। हालत ये थी कि कई अंग अलग हो गए थे।
दिल्ली की 80 सड़कों पर आज से गरजेगा बुलडोजर, हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर सोमवार से बुलडोजर चलेगा। स्पेशल टास्क फोर्स के निर्देश पर सभी संबंधित विभागों ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, संबंधित निकायों के अधिकारियों का कहना है कि जिस समय पुलिस मिलेगी, अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
गर्मी ने दिखाए तेवर, दिल्ली का पारा 34 पार, इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा रविवार
नई दिल्ली। आधा मार्च भी नहीं बीता कि गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन के सामान्य तापमान से पांच डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
टिफिन कैरियर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा
जींद। हरियाणा के जींद शहर थाना पुलिस ने हांसी ब्रांच नहर के पास रेस्टोरेंट पर टिफिन सप्लाई की आड़ में वेश्यावृत्ति करते सात लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वर्ग आश्रम के पीछे रेस्टोरेंट टिफिन सप्लाई की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है।