औरंगजेब के पोस्टर दिखा रहे युवकों पर FIR, डिप्टी CM बोले- देश शिवाजी महाराज के कदमों पर चलता है
मुंबई । मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर लेकर रैली में चल रहे युवकों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।
बबलू बनकर लूटी थी युवती की आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
बरेली। बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी आबिद को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना भुता के गांव मल्हपुर निवासी युवक आबिद ने युवती को प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया था। वीडियो फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। बाद में युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कर लिया था।
अब सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा माफिया मुख्तार, पहली बार मिली उम्रकैद की सजा
वाराणसी । माफिया मुख्तार अंसारी अब सलाखों से बाहर नहीं आ पाएगा। बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी को पहली बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इससे पहले उसे अधिकतम 10 साल की सजा मिली थी। बीते आठ महीने 15 दिन में उसे छह मुकदमों में सजा सुनाई जा चुकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि अदालत में अभियोजन की प्रभावी पैरवी और वादी व साक्षियों के दृढ़ संकल्प की बदौलत ही मुख्तार अंसारी को सजा मिल रही है।
अब यूपीआई के जरिये एटीएम से लें नकदी, सरकारी बैंकों में BOB ने पहली बार शुरू की व्यवस्था
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने सरकारी बैंकों में पहली बार यूपीआई के जरिये एटीएम से नकदी निकालने की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक एटीएम पर दिखने वाले क्यूआर कोड के जरिये पैसा निकाल सकते हैं। बीओबी ने बयान में कहा कि वह यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में आज बरसेंगे बदरा, IMD का अलर्ट
नई दिल्ली । आषाढ़ का महीना शुरू हो चुका है। ऐसी गर्मी में मौसम की आंख मिचौली जारी है। गर्मी, धूप और बारिश की वजह से मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश को लेकर मौसम की जानकारी दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा और मैनपुरी के इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
बृजभूषण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें! दिल्ली पुलिस ने घर पहुंचकर दर्ज किए 12 गवाहों के बयान
गोंडा । महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी रविवार की रात विश्नोहरपुर पहुंची। गोंडा जिले में नवाबगंज थाना अंतर्गत विश्नोहरपुर में यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए। इनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
नौ साल से बन ही रहा पुल, दो साल में लागत की 10 फीसदी राशि गंगा में डूबी
पटना । बिहार सरकार अब जांच कराए या यह दावा करे कि पुल गिरने की आशंका पहले ही थी; आमजन कोई तर्क स्वीकारने को तैयार नहीं है। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को पहली बार भ्रष्टाचार पर घेरना शुरू किया है तो आम जनता सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के ढहने की तस्वीर लगाकर सरकार को ट्रोल कर रही है।
शासन का दावा और जनता की उम्मीद- दिल्ली से साल भर में खत्म होंगे कूड़े के तीनों पहाड़
नई दिल्ली। एक साल बाद दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट के आसपास दूषित हो चुके भूजल की गुणवत्ता सुधरने लगेगी और लोगों को सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलेगी, क्योंकि कूड़े के ये पहाड़ पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में बनी निगरानी समिति ने गाजीपुर, ओखला व भलस्वा लैंडफिल साइट को मई 2024 तक पूरी तरह समतल करने का लक्ष्य रखा है और ये अंतिम समय-सीमा है।
रेपो रेट में बढ़ोतरी पर रोक जारी रख सकता है RBI
नई दिल्ली। एसबीआई रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस सप्ताह होने वाली अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति से संबंधित बैठक में रेपो दर में वृद्धि पर रोक जारी रख सकता है। एसबीआई रिसर्च ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि मौद्रिक नीति समिति 'लंबे समय तक विराम' के लिए जाएगी।
Weather: दो दिन में केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, कृषि क्षेत्र के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है अच्छी बारिश
नई दिल्ली । दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र में एक चक्रवात सर्कुलेशन बन गया है, जो आने वाले दो दिनों में तेज हो जाएगा। भारत मौसम विभाग ने बताया कि केरल में मानसून के जल्द आने की संभावनाएं हैं। हालांकि, विभाग ने केरल में मानसून आने की तारीखों का एलान नहीं किया है। विभाग का कहना है कि दक्षिणी अरब सागर के ऊपर पश्चिमी हवाएं 2.1 किलोमीटर ऊपर तक चलता है।